Over 10 years we help companies reach their financial and branding goals. Engitech is a values-driven technology agency dedicated.

Gallery

Contacts

411 University St, Seattle, USA

engitech@oceanthemes.net

+1 -800-456-478-23

🏅मिशन शिक्षण संवाद के कार्यों का परिचय🏅

मिशन शिक्षण संवाद शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए आपसी प्रेम, प्रोत्साहन और विश्वास के साथ मिलकर निम्नलिखित कार्यों को कर रहा है जिससे प्रतिभाओं का प्रोत्साहन और श्रम का सम्मान भी हो रहा है।

  • अनमोल रत्न :

अनमोल रत्न सम्मान में ऐसे शिक्षकों के सकारात्मक कार्य, व्यवहार और विचारों की कहानी होती है जिसमें शिक्षक ने स्वयं आगे बढ़कर अपने समर्पित प्रयासों द्वारा विद्यालय को आदर्श, अनुकरणीय प्रेरक एवं सामाजिक विश्वास का प्रतीक बनाया हो।

शिक्षक निम्न फॉर्मेट पर अपना विवरण भरकर भेजते हैं-

अनमोल रत्न फॉर्मेट

🏅अनमोल रत्न🏅

👉1..शिक्षक का परिचय:-

नाम, विद्यालय, ब्लॉक, जनपद, राज्य

प्रथम नियुक्ति:

वर्तमान विद्यालय में नियुक्त:

वाट्सअप नम्बर:

👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :

A- स्वयं के प्रयास:

B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से:

C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से:

D- शासन के सहयोग से:

E- जन सहभागिता से:

F- अन्य सहयोग से:

👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम:

A- प्रयास से पहले और प्रयास के बाद नामांकन

B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत

C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या

👉4- विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ:-

A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण:

B- विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण:

C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ:

👉5 – विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-

👉6 – शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ:-

A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:-

B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों का विवरण:

C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियाँ:

👉7 – मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:

👉8 – शिक्षक समाज के लिए संदेश:-

👉9- संकलन एवं सहयोग

नाम:

मिशन शिक्षण संवाद …..जनपद…

नोट: उपर्युक्त सभी बिन्दुओं के अनुसार विवरण सरल, सहज और सुस्पष्ट कम से कम शब्दों में लिखकर भेजें। कहीं भी स्टार आदि आइकॉन न लगे हों।

प्रमुख और उल्लेखनीय प्रयासों को ही प्रमुखता से लिखें। अनावश्यक प्रसंगों के उल्लेख से बचें।

लिखे हुए विवरण को प्रमाणित करती हुई, 30 से 40 फोटो विद्यालय के सामने से स्कूल के नाम सहित एवं विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों की हो।  कोई भी फोटो कोलाज में एवं उल्टी न हों।

अनमोल रत्न की पोस्ट एडमिन सहयोगी मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर 9458278429 पर भेजें।🙏

  • हमारा विद्यालय, हमारा गौरव :-

यह सम्मान विद्यालय के नाम से समस्त विद्यालय परिवार को दिया जाता है। इसमें आदर्श एवं अनुकरणीय विद्यालय के संसाधन एवं उपलब्धियों को शामिल किया जाता है जो विद्यालय परिवार के आपसी सहयोग से प्राप्त की जाती है। इसे निम्न फॉर्मेट में भर कर फोटो सहित मिशन के वाटसअप नम्बर पर भेजा जाता है

विद्यालय का विवरण निम्न प्रारूप में भेजा जाता है। साथ ही विद्यालय की गतिविधियों को दर्शाती 20 फोटो भी भेजना है। फोटोग्राफ यथासम्भव निम्नलिखित बिंदुओं के परिपेक्ष्य में हों।

  • विद्यालय का नाम

     2- विकासखंड, जिले का नाम

3- स्थापना

4- छात्रों की उपलब्धि

a- शिक्षा के क्षेत्र में

b- क्रीड़ा के क्षेत्र में

c- पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में

d- स्कॉउटिंग/ रेडक्रॉस

e- समाजोपयोगी कार्य

f- अन्य

5- विद्यालय प्रबंध समिति / स्थानीय समाज द्वारा दिया गया सहयोग

6- राष्ट्रीय पर्वों, राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन

7- शिक्षकों का विवरण

8- विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन

9- विद्यालय परिसर का विवरण(किचन गार्डन, झूले, क्रीड़ास्थल आदि)

  • बालरत्न:- इसमें उन बच्चों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाता है जो किसी भी प्रमाणित प्रतियोगिता अथवा प्रतियोगी परीक्षा को जनपद, राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तीर्ण किया हो। विद्यार्थी की फोटो, प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभाग एवं उत्तीर्ण प्रमाणपत्र के साथ निम्न फॉर्मेट पर विवरण भर कर भेजना होता है।

🏅बालरत्न🏅

विद्यार्थी का नाम :

विद्यालय का नाम :

प्रतियोगिया का नाम :

प्रतियोगिता का स्तर : जनपद/राज्य/राष्ट्रीय

प्रतियोगिता परीक्षा अनुक्रमांक/ प्रतिभाग प्रमाणपत्र संख्या :

मार्गदर्शक शिक्षक का नाम, परिचय पता :

संकलनकर्ता का नाम, परिचय, पता :

  • ग्राम रत्न : इसमें जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर उनके प्रेरक कार्यों को प्रचारित प्रसारित किया जाता है। इसमें ऐसे सभी जनप्रतिनिधि (ग्राम प्रधान, SMC सदस्य, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य ब्लॉक, जनपद, विधान सभा, लोक सभा आदि के प्रतिनिधि) जिन्होंने विद्यालय के विकास में अपना तन, मन, धन से सहयोग किया हो। इसके निम्न फॉर्मेट पर जनप्रतिनिधि के सहयोग को उनकी एवं उनके द्वारा किए गये कार्यों की फोटो सहित भेजना होता है।

🏅 ग्रामरत्न 🏅

जनप्रतिनिधि का नाम, परिचय, पता :

विद्यालय का नाम एवं पता :

विद्यालय में किए गये सहयोग एवं कार्यों का विवरण फोटो सहित :

संकलनकर्ता शिक्षक का नाम एवं विद्यालय :

  • दानरत्न : इसमें शिक्षा के उत्थान के लिए दान देने वाले महामानवों को सम्मानित किया जाता है। दानरत्न में ऐसे सभी विश्व नागरिक शामिल किए जाते हैं जो शिक्षा के लिए किए गये दान को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए विद्यालय में तन, मन, धन का सहयोग करते हैं। इनका नाम, पता, परिचय और फोटो के साथ विद्यालय में किए गये सहयोग का विवरण और फोटो को मिशन की टीम तक भेजते हैं।
  • विद्यारत्न :- विद्यारत्न सम्मान उन विद्यार्थियों को दिया जाता है, जो विद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वयं भी उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं एवं अपने अनुज भाई बहनों को ग्राम स्तर अथवा मोहल्ला स्तर पर पढ़ाते हैं एवं पढ़ने में सहयोग करते हैं।
  • शिक्षारत्न : इसमें उन सभी शिक्षक भाई-बहनों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाता है जो शिक्षा के उत्थान के लिए मिशन शिक्षण संवाद परिवार की टीम में सक्रिय सहभागिता के साथ जिम्मेदारी को पूरा करते हैं।
  • संवाद रत्न : इसमें उन सभी मिशन परिवार की एडमिन टीम एवं उनके सहयोगियों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाता है जो मिशन शिक्षण संवाद परिवार की तकनीकी टीम के सकारात्मक एवं उपयोगी प्रयासों को विद्यालय, विद्यार्थी, शिक्षक एवं समाज के बीच पहुँचाने के लिए सतत संवाद एवं सहयोग करते हैं।
  • लिटिल मास्टर : इसमें उन बच्चों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया जाता है जो स्वयं तो अच्छा सीखते ही हैं और अपनी कक्षा के बच्चों को एक शिक्षक की भाँति सीखे हुए को सिखाते भी हैं। ऐसे बच्चों का शिक्षण करते हुए वीडियो मिशन शिक्षण संवाद टीम को भेजा जाता है। जिससे अन्य विद्यालयों के बच्चे भी सीखने-सिखाने के लिए प्रेरित होते हैं।
  • महिला सशक्तीकरण : – इसमें मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ऐसी बहनों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाता है जिनका जीवन बचपन से संघर्ष के साथ आगे बढ़ते हुए वर्तमान कार्य स्थल पर भी संघर्ष और सफलता की प्रतीक बनती हैं। इसके लिए बहनें अपने फोटो नाम, परिचय और पता के साथ तीन स्तर पर अपने संघर्ष और सफलता की कहानी लिखती हैं। 1- बचपन 2- शिक्षा 3- वर्तमान कार्य। इनके साथ ही इस संघर्ष और सफलता को प्रमाणित करते हुए यथा सम्भव फोटो भेजना होता है।
  • दैनिक श्यामपट्ट संदेश :- यह मिशन शिक्षण संवाद परिवार का विद्यालयों की सुबह शुभ शुरूआत के लिए महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें एक सुविचार, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, शब्दार्थ हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत में, आज के दिन का विशेष, रोचक तथ्य आदि होते हैं। जो मिशन परिवार के नेटवर्क से प्रत्येक शिक्षक के पास विद्यालय समय से पहले पहुँच जाता है।
  • दैनिक नैतिक संदेश :- इसमें प्रार्थना सभा के लिए एक नैतिक कहानी सुबह शिक्षको तक भेजी जाती है।
  • दैनिक प्रतियोगिता प्रभात :- इसमें प्राथमिक स्तर के बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं की समझ विकसित करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए भाषा, गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति के कुल पाँच प्रश्न दिए जाते हैं। जिन्हें शिक्षक बच्चों को कॉपी पर हल करने के लिए देते हैं। प्रश्नों का उत्तर अगले दिन की वर्कशीट के साथ भेजा जाता है।
  • दैनिक क्विज़ :- इसमें बच्चों को ऑनलाइन प्रश्नों को हल करने का अभ्यास कराया जाता है तथा प्राथमिक और जूनियर स्तर के पाठ्यक्रम से ही प्रश्न दिये जाते हैं, जिससे बच्चों का ऑनलाइन परीक्षा की समझ के साथ पाठ्यक्रम का भी अभ्यास एवं पुनरावृत्ति होती रहती है।
  • दैनिक बाल जिज्ञासा एवं साप्ताहिक बाल सामयिकी:- इसमें बच्चों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली कोई ऐसी जानकारी दी जाती है जिनका नाम तो बच्चों ने सुना होता है लेकिन वह क्या और कैसे है यह नहीं जानते है। इसलिए बच्चों को क्या कैसे और क्यों की जिज्ञासा जगाने के लिए दैनिक बाल जिज्ञासा को भेजा जाता है साथ ही सप्ताह के विशेष घटनाक्रम को भी बच्चों को रविवार के दिन बाल सामयिकी के रूप में बनाकर भेजा जाता है।
  • दैनिक ऑनलाइन शिक्षण

महामारी काल के लॉकडाउन के समय ऑनलाइन शिक्षण बहुत ही उपयोगी एवं मील का पत्थर साबित हुआ जिससे बच्चों से लगातार शिक्षण संवाद बनाये रखने में सफलता प्राप्त हुई। ऑनलाइन शिक्षण के लिए निम्न प्रयास किए गये हैं।

  • विषयानुसार दैनिक वर्कशीट कक्षा, विषय एवं पाठ्यक्रम पर आधारित क्रमशः दैनिक सुन्दर और उपयोगी वर्कशीट बनाकर मिशन के नेटवर्क द्वारा अधिकतम बच्चों तक भेजने की कोशिश की गयी। जहाँ स्मार्टफोन और नेटवर्क की व्यवस्था नहीं थी वहाँ साप्ताहिक और मासिक फोटो कॉपी कराकर बच्चों तक भेजी गयी एवं मोबाइल से सिखाने- समझाने के प्रयास किए गये।
  • विषयानुसार दैनिक वीडियो पाठ्यक्रम आधारित बनी हुई वर्कशीट को आधार बनाकर वर्कशीट पर आधारित वीडियो भी बनाकर अधिकतम बच्चों तक भेजने का प्रयास किया गया।
  • बोलती किताब नेटवर्क की समस्या को देखते हुए एक ऐसा प्रयास खोजा गया जिससे यदि बच्चे के पास इन्टरनेट की व्यवस्था नहीं थी, वहाँ के लिए शिक्षक द्वारा बच्चे के मोबाइल पर एक बार डाउनलोड कर दिया गया जिससे बच्चा अपनी इच्छा अनुसार जब चाहें तब पढ़ सकता है।
  • पढ़ाई से प्रतियोगिता अभियान
    • दैनिक वर्कशीट:- इसमें प्राथमिक एवं जूनियर स्तर की भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी), गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तर्कशक्ति (रीजनिङ्ग) को क्रमशः सोमवार से शुक्रवार तक टॉपिक के क्रमानुसार वर्कशीट बनाकर बच्चों को जनपद एवं ब्लॉकों में बने विभिन्न पढ़ाई से प्रतियोगिता अभियान समूहों में भेजा जाता है जिससे बच्चे पढ़ते एवं सीखते हैं।
    • साप्ताहिक ऑकलन:- दैनिक वर्कशीट जो विभिन्न विषय एवं पाठ्यक्रम पर आधारित साप्ताहिक के पाँच दिन बनाकर बच्चों को भेजी जाती है उसी के आंकलन हेतु साप्ताह के अन्त में बच्चों ने क्या सीखा और क्या समझा का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रश्नावली बच्चों को भेजी जाती है जिससे बच्चे सीखे हुए का उत्तर देते हैं।
    • मासिक आंकलन : माह के अन्तिम शनिवार को मासिक आंकलन होता है जिसमें 50% प्रश्न माह के साप्ताहिक आंकलन से आते हैं एवं 50% प्रश्न अभी तक की सभी वर्कशीट के पाठ्यक्रम से प्रश्न शामिल किए जाते हैं। इस आंकलन के परीक्षाफल को शिक्षक रिकॉर्ड के रूप में रखेगा। जो वार्षिक आंकलन के साथ मिलकर पुरस्कार एवं प्रोत्साहन के लिए उपयोगी होते हैं।
    • वार्षिक आंकलन एवं प्रोत्साहन:- पिछली सभी वर्कशीट एवं आंकलन प्रश्नावली के आधार पर एक वृहद ऑनलाइन परीक्षा मई माह में आयोजित होती है जिसमें सभी बच्चों को प्रतिभाग प्रमाणपत्र ऑनलाइन ही प्राप्त होता है। साथ ही मासिक और वार्षिक आंकलन परिणाम के आधार पर विद्यालय स्तर, न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जनपद स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत प्रधानाध्यापक, न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक टीम, जनपद स्तर पर जनपद टीम, प्रदेश स्तर पर प्रदेश टीम, एवं राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय टीम पुरस्कार प्रदान करेगी। पुरस्कार की व्यवस्था प्रथम तीन के आधार पर होती है।
  • दैनिक टी०एल०एम० संसार : इसमें कक्षा, विषय एवं पाठ्यक्रम पर आधारित सम्पूर्ण देश से टी०एल०एम० का संग्रह एवं सीखने-सिखाने योग्य सामग्री व्यवस्थित करके शिक्षकों एवं बच्चों तक विषयानुसार दैनिक टीएलएम संसार नाम से पोस्ट बनाकर शेयर की जाती है।
  • दैनिक योग संदेश :- इसमें दैनिक एक योग को करने से पहले की सावधानियाँ, योग करने की विधि, योग से लाभ को इमेज एवं टेक्स्ट के रूप में सुबह बच्चो के लिए शिक्षक तक दैनिक रूप से पहुँच जाता है।
  • बालयोगी :- इसमें उन बच्चों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया जाता है जो मिशन शिक्षण संवाद परिवार द्वारा समय-समय पर आयोजित योग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सीखे गये योग को करके दिखाते हैं। इसके लिए बच्चों द्वारा योग करते हुए वीडियो बनाकर योग टीम को देना होता है।
  • योगरत्न :- इसमें उन सभी योग गुरू शिक्षकों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाता है जो स्वयं योग करते है एवं बच्चो एवं समाज के बीच भी योग का प्रचार-प्रसार कर उन्हें योग शिक्षक के रूप में योग सिखाते हैं। यह सम्मान मिशन शिक्षण संवाद परिवार की योग टीम द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • मासिक पत्रिका (शिक्षण_संवाद) :- मिशन शिक्षण संवाद परिवार की विविध गतिविधियों से प्राप्त श्रेष्ठ का चयन कर विविध स्तम्भों में समाहित एवं सुशोभित कर “शिक्षण संवाद” नाम के मासिक संग्रह के रूप में ऑनलाइन पत्रिका प्रकाशित की जाती है।
  • दर्पण न्यूज़ :- इसमें मिशन शिक्षण संवाद परिवार के सकारात्मक कार्य एवं कार्यक्रमों की झलकियों को संग्रह कर वीडियो के रूप में मिशन शिक्षण संवाद परिवार द्वारा दर्पण न्यूज़ के नाम से अच्छाई के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से शेयर किया जाता है।
  • संस्कार वाणी :- इसमें विविध विद्वान वक्त्ताओं के जीवन के सकारात्मक एवं प्रेरक अनुभवों का उन्हीं ही प्रेरक वाणी में बच्चों के संस्कारों को मजबूत एवं सम्पादित करने के उद्देश्य से मोटिवेशनल वीडियों के रूप में बनाकर भेजा जाता है।
  • पर्सन ऑफ वीक:- इसमें प्रति सप्ताह एक ऐसे शिक्षक का चयन किया जाता है जिसने उस सप्ताह में कुछ अलग हटकर कोई प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किया हो। इसमें शिक्षक का नाम, परिचय, पता, फोटो के साथ प्रेरक विवरण को संक्षेप में समाहित कर शेयर किया जाता है।
  • फ्लैक्स एवं कॉन्सेप्ट मैप:-इसमें विद्यालय के लिए उपयोगी विविध विषयों एवं पाठ्यक्रम आधारित विषय वस्तु को फ्लेक्स डिजाइनिंग के रूप में पहले से बनाकर सेव करते जाते हैं जिससे कोई भी शिक्षक फ्लेक्स बनवाकर अपने विद्यालय में लगा सकता है। इसी तरह शिक्षकों से प्राप्त विविध विषय एवं पाठ्यक्रम आधारित कॉन्सेप्ट मैप को तैयार रखते हैं जिन्हें शिक्षण में सहायक सामग्री के रूप में कक्षा-कक्ष में लगाने का लिए फ्लेक्स रूप में सेव रखते हैं। आवश्यकता पर शिक्षक और बच्चे उपयोग करते हैं।
  • काव्यांजलि :- इसमें विविध कक्षाओं के, विविध विषयों के, विविध पाठों के गद्य अंश को पद्य रूप में परिवर्तित किया जाता है जिससे शिक्षण की सबसे लोकप्रिय शिक्षण विधियों क-कहानी, ख-खेल, और ग-गीत में से एक गीत के माध्यम से शिक्षण को सरल, सहज, रोचक और आकर्षक बनाने का सफल प्रयास किया जाता है।
  • स्वरांजलि :- इसमें विविध कक्षाओं के पद्य अंशों को विविध संगीत की धुनों के साथ संगीतमय बनाकर बच्चों के लिए कविताओं और रचनाओं को मधुर और आकर्षक बनाया जाता है जिससे बच्चों द्वारा विभिन्न द्विअर्थी फिल्मी गानों को छोड़ अपने पाठ्यक्रम की ही रचनाओं को आनन्दमय एवं अर्थपूर्ण ढंग से घर, परिवार, समाज और विद्यालय के बीच गुनगुनाते एवं गाते हैं। जो बच्चों के बालमन को सकारात्मक एवं संस्कारित करने में बहुत अधिक सफलता प्राप्त कर रहा है।
  • गीतांजलि :- इसमें समयानुसार विविध प्रेरक प्रसंगों पर आधारित रचनाओं को, जो पाठ्यक्रम में तो नहीं होती हैं लेकिन शिक्षा एवं संस्कारों के लिए प्रेरक एवं उपयोगी होती है। उनको संगीत के स्वरों के साथ सजाकर संगीतमय एवं संदेशपरक बनाया जाता है।
  • विचारशक्ति :- हम सभी जानते हैं कि विचार ही परिवर्तन की वह शक्ति है जो किसी व्यक्ति अथवा समाज के परिवर्तन का आधार होता है।इसी को ध्यान में रखते हुए इसमें बच्चों एवं शिक्षकों को अपने विचारों को शब्द रूप देकर गद्य अथवा पद्य के रूप में लिखने को प्रेरित, प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाता है क्योंकि पता नहीं कब किसका कौन विचार किसी के जीवन को बदलने वाला उपयोगी हो जाए।
  • काव्यसृजन :-
    • दैनिक काव्यसृजन :- इसमें उन सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को रचना लिखने के लिए प्रेरित किया जाता है जो लिखना शुरू करना चाहते है। इसमें वह समयानुसार छोटी-छोटी रचनाओं को लिखकर भेजते हैं जिन्हें सहयोगी टीम संशोधित कर प्रकाशित करते प्रोत्साहित करती है जिससे बेहतर रचनाकारों व साहित्यकारों की बहुत बड़ी एवं मजबूत श्रृंखला बनकर तैयार हो रही है।
    • टाइम लाइन एक्सप्रेस :- इसमें किसी एक टॉपिक विशेष पर रचनाओं को लिखा जाता है। जैसे किसी महापुरुष, खिलाड़ी, अमर शहीद, समाज सुधारक आदि का जीवन परिचय, त्योहारों का परिचय आदि को पद्य रूप में लिखवाकर प्रकाशित किया जाता है।
    • बाल साहित्य सृजन :- इसमें बच्चों के लिए कविता एवं रचनाओं को लिखकर शिक्षण को बहुत ही सरल, सहज, रोचक एवं आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाता है।
    • बाल सृजन संसार :- इसमें बच्चों द्वारा लिखी गयी रचनाओं को शामिल कर उन्हें संशोधित एवं आकर्षक बनाकर प्रकाशित किया जाता है तथा बच्चों को लिखने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाता है।
  • लोक कला संगम :- इसमें भारत की विविधता को देखते हुए विलुप्त हो रही विविध लोक कलाओं को खोजकर उनको संग्रह करने का प्रयास किया जाता है जिससे आने वाले भविष्य में हम सभी के बच्चे उन लोक कलाओं को जान एवं पहचान सकें तथा सीख भी सकें।
  • नामांकन एवं उपस्थिति :- इसमें उन शिक्षकों के अनुभव एवं प्रयासों को शामिल किया जाता है जिन्होंने बेसिक शिक्षा की अनेकों समस्याओं के बीच नामांकन एवं ठहराव जैसी सबसे महत्वपूर्ण समस्या का समाधान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। उनके अनुभव एवं प्रयास आज हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक साबित हो रहे हैं। यही कारण है कि आज हजारों विद्यालय नामांकन एवं ठहराव जैसी समस्या से मुक्त होकर सामाजिक विश्वास के केन्द्र बन चुके हैं।
  • प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता : मिशन शिक्षण संवाद परिवार शिक्षकों एवं बच्चों की कार्यकुशलता में वृद्धि के लिए विविध स्तर एवं विषयों पर प्रशिक्षण एवं विविध कार्यक्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के लिए प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन करता रहता है।
  • एनीमेशन फिल्म :-इसमें विविध टॉपिक को सरल, सहज और रोचक बनाकर बच्चों को समझाने एवं सिखाने के लिए आकर्षित करने के लिए किसी एक टॉपिक अथवा स्टोरी पर एनीमेशन फिल्म का निर्माण किया जाता है।
  • लाइव संवाद :-
    • शक्ति संवाद :- इसमें मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों के जीवन के संघर्ष एवं सफलता को लाइव संवाद के रूप में बहनों के आपसी संवाद के रूप में लाइव प्रस्तुत किया जाता है। जिससे बहनों के प्रति समाज में अनेकों नकारात्मक धारणाओं का शमन होता है एवं अन्य बहनें भी प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण की प्रथम पंक्ति में आने का प्रयास शुरू करती हैं।
    • बाल चौपाल :- इसमें बच्चों द्वारा बच्चों के साथ विविध विषयों के टॉपिक एवं समाज व देश की विविध समस्याओं पर संवाद होता है। जिससे आज के बच्चे भविष्य के कुशल वक्ता एवं चिंतनशील नागरिक निर्माण की आशा की जाती है।
    • रत्न संवाद :- इसमें मिशन शिक्षण संवाद परिवार द्वारा अपने कर्तव्य को अच्छे से करने वाले शिक्षकों, बच्चों, नागरिकों एवं जनप्रतिनिधि को दिए जाने वाले सम्मान अनमोल रत्न, बालरत्न, ग्रामरत्न, दानरत्न, शिक्षा रत्न, विद्यारत्न एवं लिटिल मास्टर से उनके द्वारा किए गये प्रेरक, अनुकरणीय, समाज उपयोगी एवं मानवता के कल्याण के लिए किए गये सकारात्मक कार्यों एवं प्रयासों पर लाइव संवाद होता है। जिससे मिशन शिक्षण संवाद परिवार की अवधारणा श्रम का सम्मान एवं प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के साथ अन्य के लिए सीखने सिखाने के रूप में उपयोगी साबित होता है।
    • काव्यधारा :- इसमें शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा विविध अवसरों पर उनके द्वारा रचित कविताओं का पाठ होता है जिससे कविता लेखन एवं पाठ के लिए प्रेरित कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाता है।
    • Talk with success :- इसमें सम्पूर्ण देश के राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त शिक्षकों से लाइव संवाद किया जाता है जिससे अन्य शिक्षक भी उनकी सफलता के कारण को जान सकें, सीख सकें एवं स्वयं को प्रेरित कर सकें।
  • Donate your book :- इसमें मिशन शिक्षण संवाद परिवार द्वारा ऐसी पुरानी पुस्तकों का आम नागरिकों से माँगकर संग्रह किया जाता है जो उनके लिए तो अनुपयोगी होती है लेकिन अन्य के लिए उपयोगी होती हैं जिससे किसी के घर पर बेकार पड़ी पुस्तक को लेकर संग्रह कर किसी जरूरतमंद विद्यार्थी अथवा विद्यालय को दिया जाता है।
  • प्रकृति_मित्र अभियान :- मिशन शिक्षण संवाद परिवार का मानवता के कल्याण के लिए जल, जमीन, जंगल और जीव के पोषण एवं संरक्षण का प्रकृति मित्र के नाम से विशेष अभियान है जिसमें वृक्षारोपण, संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन आदि के विविध कार्यक्रम समाहित हैं।
    • वृक्षारोपण :- इसमें विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक वृक्षारोपण की तैयारी से लेकर वृक्षारोपण एवं सतत देखभाल करते हुए पौधे के संरक्षण तक लगातार आपसी सहभागिता, जागरूकता, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार के रूप में विशेष अभियान के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
    • रेडटेप मूवमेंट :- यह वृक्षारोपण अभियान के बाद एवं पूर्व के वर्षों में लगे हुए वृक्षों की सुरक्षा एवं संरक्षण के उद्देश्य से पेड़ों में लाल फीता बाँधकर सुरक्षा की शपथ ली जाती है।
    • कार्बन न्यूट्रल विद्यालय :- इसमें उन विद्यालय को शामिल कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाता है जिन्होंने प्रकृति मित्र अभियान की सफलता को प्राप्त कर लिया होता है।
  • वार्षिक प्रोत्साहन, पुरस्कार, वैचारिक एवं बौद्धिक चिंतन शिविर और कार्यशालाएँ :- इसमें ब्लॉक, जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मिशन शिक्षण संवाद परिवार द्वारा विविध उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से कार्यशालाएँ, अधिवेशन एवं चिंतन शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे मिशन शिक्षण संवाद परिवार के कार्य, व्यवहार और विचारों का आदान-प्रदान शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, समाज, शासन एवं सरकार के बीच होता है।
WordPress Lightbox